कर्णप्रयाग।पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को कर्णप्रयाग में भाजपा सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के लोगो ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर गई है । यदि पत्रकार आशुतोष नेगी को रिहा नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतरेगी।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में आरोपियों को सजा दिलाये जाने की मांग कर रहे अंकिता के परिजनों का सहयोग करने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी से आक्रोशित कांग्रेस पार्टी के लोगो ने कर्णप्रयाग में मशाल जुलुस निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि बीजेपी सरकार अंकिता हत्याकांड में आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नही कर पाई है।जो लोग इस मामले को उठाने का काम कर रहे है धामी सरकार उन्हें झूठे मामलों में फंसा रही है। यदि पत्रकार आशुतोष नेगी की रिहाई नही की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
काग्रेशियों ने भाजपा के खिलाफ मशाल जुलूस निकल कर किया प्रदर्शन
Read Time:1 Minute, 41 Second