चमोली।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस पूरे जनपद में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभी शासकीय भवनों कार्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गोपेश्वर बस स्टेंड में काग्रेशियो ने गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का माल्यार्पण करके अपने संबोधन में कहा कि गांधी जयंती हमें बापू के आदर्शों की याद दिलाती है। बापू ने स्वच्छ भारत का सपना देखते हुए अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखना संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्री आनंद सिंह पंवार तथा राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र सिंह फर्स्वाण तथा गोविंद सिंह रावत को माल्यार्पण तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, पीसीसी अरविंद नेगी, पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर बर्त्वाल, जिलाध्यक्ष महिला ऊषा रावत, पूर्व पीसीसी अनिल कठैत, जिला महामंत्री भगत कनियाल,संदीप झिंक्वांण, धीरेन्द्र गरोडिया, नरेन्द्र भारती,बरिष्ठ कांग्रेसी दीवान सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह रावत,देवेन्द्र फर्स्वाण, सेवा निवृत्त उपाध्यक्ष राजेंद्र रावत,मातवर भंडारी, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री जयवीर नेगी, गोपाल रावत,पुष्कर सूरी,नगर पार्षद राहुल कुमार, राजेन्द्र लाल,नगर अध्यक्ष अनुजाति मदन लाल,नगर अध्यक्ष महिला अंजू राणा,नगर अध्यक्ष अनुजाति महिला विनीता देवी, ज़िला उपाध्यक्ष अनुजाति दर्शन लाल,नगर उपाध्य एम पलेठा,मदन लोहानी, किशोरी लाल, विक्रम शाह के साथ वीरेंद्र गडिया व भरतलाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।संचालन आनंद पंवार ने किया।