गोपेश्वर।राजकीय शिक्षक संघ जनपद चमोली में प्रधानाचार्य सीमित विभागीय सीधी भर्ती नियमावली 2022 को निरस्त करने एवं सभी स्तरों की शत प्रतिशत पद्दोन्नति करने सहित शिक्षकों के विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी उत्तराखंड के आह्वान पर आज शुक्रवार को विद्यालयों से आकस्मिक अवकाश लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर चमोली मे धरना प्रदर्शन किया।
जनपद मंत्री प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि आज जनपद की सभी 206 विद्यालय शाखाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिक्षकों के सामूहिक आकस्मिक अवकाश के कारण कई विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। जनपद के सूदूर विकासखंडों से भी बडी मात्रा में शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस इस चॉक डाऊन हड़ताल मे जनपद अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, जनपद मंत्री प्रकाश सिंह चौहान,जनपद संयुक्त मंत्री मोहन सिंह नेगी, वृजमोहन सिंह रावत, बीएस नेगी, हरेंद्र सिंह रावत,अनिल कुमार, नरेंद्र सिंह रावत, वसुदेव झिंक्वाण, संतोष बिष्ट,भरत नेगी, ब्रहमानंद किमोठी, महावीर जग्गी,अतीश खण्डूरी,राजे सिंह बिष्ट, दशरथ कंडवाल,भूपाल सिंह नेगी,हरि प्रसाद खण्डूरी,मोहन राणा,सीमा पुंडीर,मीनाक्षी सती, बीरेंद्र सिंह नेगी, कमलेश कुंवर, नरेंद्र कंडवाल, दीपेंद्र झिंक्वाण, शर्मिला डिमरी सहित हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही।