Read Time:1 Minute, 35 Second
आईएनएस चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड
रुद्रप्रयाग। ग्राम पंचायत उथींड गांव निवासी अविनाश सेमवाल 25 वर्ष सेना में पायलट बन गए हैं। शुक्रवार को आईएनएस (इंडियन नेवल सर्विस) चेन्नई में पासिंग आउट परेड हुई। इस मौके पर अविनाश के पिता भगवती प्रसाद सेमवाल, माता मीना देवी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। अविनाश के पिता ने बताया कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे बड़ा गौरव का दिन है।अविनाश के बड़े भाई राजेश सेमवाल भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं। अविनाश वर्ष 2016 में एनडीए में चयनित हुए थे।
इधर, ग्राम प्रधान हर्षवर्धन सेमवाल ने बताया कि अविनाश के पायलट बनने से गांव में खुशी का माहौल है। वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशा नौटियाल, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, पूर्व काग्रेस विधायक मनोज रावत,शिव सिंह,ब्लॉक प्रमुख श्वेता पांडेय, विजय राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने खुशी जताई।