Read Time:1 Minute, 48 Second
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के धारकुड़ी कोट बांगर में घास लेने गई एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। भालू के हमले के बाद महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो आस-पास मौजूद लोग भागकर दौड़े, जिससे भालू वहां से भाग गया। घटना में महिला के चेहरे पर भालू ने गहरे जख्म दिए हैं।
मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब धारकुड़ी कोट बांगर की 55 वर्षीय सुशीला देवी घास काटने को लेकर पास के जंगल गई थी। इस दौरान घात लगाकर बैठे भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला के चिखने चिल्लाने के बाद पास में मौजूद ग्रामीण तेजी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और भालू को भगाया, लेकिन भालू तब तक सुशीला देवी को गहरे जख्म दे चुका था। घटना की सूचना के बाद वन विभाग टीम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वन कर्मचारी अनूप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शीघ्र गांव में वन विभाग की टीम पहुंच गई थी। घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। हमले में भालू ने महिला के चेहरे पर गहरे जख्म दिए हैं।