रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के निकट चिरबासा में एक बड़ा हादसा हो गया है। पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से दो यात्री व एक स्थानीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच यात्री घायल हो गये। घायल यात्रियों को रेस्क्यू करके उपचार के लिये चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गौरीकुण्ड से लगभग 3 किमी आगे चीरबासा के पास लगभग 50 मीटर के दायरे में तीन अलग-अलग स्थानों पर ऊपरी पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से आवाजाही कर रहे पैदल यात्री इसकी चपेट में आगए। सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और त्वरित गति से राहत-बचाव अभियान चलाया। जिला आपदा
प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान 3 लोग अचेत अवस्था में व कुछ लोग घायल स्थिति में मिले। जिनको स्ट्रेचर की मदद से रेस्क्यू दल
ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया। गौरीकुण्ड में चिकित्सकों ने 3 व्यक्तियों को मृत घोषित किया। एक व्यक्ति का इलाज गौरीकुंड में ही चल रहा है, जबकि अन्य गंभीर घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम भी जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में किया जाएगा।