चमोली।दशोली ब्लॉक की निजमुला घाटी के ग्राम सभा पंचायत के मोली हड़ुग में भगत फर्स्वाण को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिया गया है। यह उपलब्धि ग्राम के बुद्धिजीवियों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं के एकजुट सहयोग का परिणाम है, जिसने आपसी सौहार्द की एक नई मिसाल पेश की है। भगत फर्स्वाण के निर्विरोध निर्वाचन से निजमुला घाटी में हर्ष का माहौल है। प्रधान चुने जाने के बाद भगत फर्स्वाण ने सभी सम्मानित ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जीत पूरे गांव की है, और वे सभी के सहयोग से गांव के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे। लगभग 94 मतदाताओं वाली इस ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। मोली गांव के अवतार फर्स्वाण ने इस ऐतिहासिक पल पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि भगत फर्स्वाण को निर्विरोध प्रधान बनाने में सभी ग्रामवासियों का अभूतपूर्व योगदान रहा। उन्होंने इस पहल को दसोली ब्लॉक और निजमुला घाटी के अन्य गांवों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया।
सौहार्द्र की मिसाल बना भगत फर्स्वाण, निर्विरोध चुने गये प्रधान

Read Time:1 Minute, 43 Second