पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हुआ है।जहां धारचूला क्षेत्र में पिकअप वाहन के खाई में गिरने की घटना सामने आई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना है। पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।वाहन में कितने लोग सवार थे, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि वहां में 6 लोगों के सवार होने की बात कही गई है।
पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि हादसा धारचूला क्षेत्र के पांगला में हुआ है. जहां UK 04 TB 2734 वाहन खाई में गिरने के बाद काली नदी में समा गई।मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया है। पिकअप वाहन में कितने लोग सवार थे, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे वाले स्थान पर नेटवर्क की समस्या के कारण रेस्क्यू टीम से संपर्क साधने की कोशिश लगातार की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन गूंजी से धारचूला जा रहा था, जो पांगला में तंपा मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गया फिलहाल मौके पर पुलिस के साथ ग्रामीण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक, वाहन में 6 लोग सत्यब्रदा पारैदा, 59 ,नीलाला पन्नोल 58 ,मनीष मिश्रा 48 ,प्रज्ञा 52,हिमांशु कुमार 24 व बीरेंद्र कुमार 39 वर्ष सवार थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है।
ज्ञात हो कि 8 अक्टूबर को भी पिथौरागढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। धारचूला गुंजी मोटर मार्ग पर थक्ती झरने के पास पहाड़ी से चट्टान दरकने से चपेट में आकर बोलेरो वाहन दब गया था।हादसे में वाहन सवार 7 लोगों की मौत हो गई
थी।