Read Time:1 Minute, 12 Second
चमोली। चमोली- खैनुरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण व अन्य पांच मांगो को लेकर खैनुरी के ग्रामीणों का बस स्टेंड खैनूरी में आज शनिवार को भी क्रमिक अनशन जारी रहा । इस दौरान क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विकासखंड के खैनुरी गांव के ग्रामीणों का खैनुरी बस स्टेंड पर सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर दसवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण न किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आज दसवें दिन क्रमिक अनशन पर बैठने वालो में पान सिंह खत्री, बीरेंद्र सिंह,अनिल रावत, जयप्रकाश पवार देवेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल है।
