Read Time:1 Minute, 34 Second
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों द्वारा उत्पादित उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना
कर्णप्रयाग।विकास खंड सभागार कर्णप्रायग में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित 6 स्वायत सहकारिता के दाधिकारियो,उद्यमियों एवं प्रगतिशील कास्तकारो हेतु क्रेता विक्रेता कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों द्वारा उत्पादित उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने के साथ साथ पेकेजिग ग्रेडिंग करते हुए हाऊस ऑफ हिमालया के माध्यम से बाजार तक पहुंचना है,और समस्त रेखीय विभागों बैंको द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित, डीपीएम रीप मामराज चौहान ,सहायक खंड विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र मैंखुरी ,सहायक विकास अधिकारी सीमा कंडारी ,सहायक प्रबंधक राजबर बिष्ट, समन्वयक ताजबर सिंह फरस्वान आदि लोग शामिल थे।