चमोली। चमोली जिले के कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस की ओर से गौचर के एक होटल से चार जुआरियों को तीन लाख चौबीस हजार चार सौ पचास रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को चारों जुआरियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि जुआ और सट्टे पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के दिशा निर्देशन में कर्णप्रयाग के कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में जुऐ को लेकर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें उन्हें गौचर के एक होटल में जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर टीम ने छापेमारी करते हुए यहां से चार लोगों को
ताश की गड्डी और तीन लाख चौबीस हजार चार सौ पचास रुपये की नगद धनराशि के साथ गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये आरोपितों में जयकृत सिंह, गजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के उजागर करने के लिए पुलिस टीम को पांच हजार रुपये की धनराशि इनाम स्वरूप देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सीओ अमित कुमार सैनी, कोतवाल कर्णप्रयाग देवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ट उपनिरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक सुधा बिष्ट, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, अशोक सिंह, सिपाही संतोष सिंह, नितिन बिष्ट, शोभन सिंह आदि शामिल थे।