चमोली। चमोली जिले में लगातार बढ़ रहे भालूओं के आतंक से हाहाकार मचा हुआ है। जनपद के सभी विकासखंडों में लोग भालूओं के आतंक से ग्रामीणों ने दहशत बनी हुई है। स्यूंण गांव में ग्रामीणों की रखवाली के बाद भी भालू ने एक और गाय को अपना शिकार बना दिया है।
चमोली जिले में आजकल हर तरफ भालूओं का आतंक तेजी से बढ़ा है। जिले में भालू के हमले से तीन लोगों की मौत हो गई है, और भालू दर्जनों मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सरकार व प्रशासन मानव – वन्यजीव संघर्ष को रोकने में पूरी तरह फैल साबित हुई है। चमोली जिले के जोशीमठ,निजमुला घाटी, पोखरी, नंदानगर, गैरसैंण, थराली, दशोली सहित अन्य विकासखंडों में बढ़ते भालूओं के आतंक से लोग दहशत में हैं।
दशोली ब्लाक के स्यूंण गांव में ग्रामीणों की रात्रि चौकीदार करने के बाद भी कर सोमवार रात्रि 11 बजे भालू ने रघुनाथ सिंह राणा की गौशाला फाड़कर दूधारू गाय को शिकार बना दिया है। वन विभाग और सरकार के पास भालूओं के आतंक को रोकने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है।


