Read Time:1 Minute, 16 Second
चमोली।आजकल चमोली जनपद में आईएएस,आईपीएस, आईआरएस प्रक्षिशु अधिकारियों का दो दल चमोली के गांवो और पर्यटक स्थलों के भ्रमण करनें पहुंचा है। जिसमें एक दल बद्रीनाथ से संतोपथ और दूसरा दल रामणी से औली के भ्रमण पर है। दल में तेलांगना, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्रप्रदेश और उत्तराखंड के प्रशिक्षु अधिकारी शामिल है।
प्रशिक्षु अधिकारियों को भ्रमण करा रहे हिमालयन जर्नी के प्रबंधक दिनेश सिंह बिष्ट नें बताया की वो विगत पांच सालों से प्रशिक्षु अधिकारियों को चमोली के विभिन्न पर्यटक स्थलों और गांवो का भ्रमण करा रहें है। इस दौरान विकाश खंड नंदनगर के ग्राम रामणी गांव में जा कर आईएएस,आईपीएस, आईआरएस प्रक्षिशु अधिकारियों ने रहन सहन, खान पान और लोकसंस्कृति का लुत्फ़ उठाया। खासतौर पर उन्हें पहाड़ी व्यंजन बेहद अच्छे लगे और उन्होंने इसकी जमकर सराहना भी की।