जुलूस के दौरान सात दुकानों व एक भवन में तोड़फोड़ करने के मामले में 300 से अधिक लोगों पर नंदानगर थाने में मुकदमा दर्ज
चमोली।नंदानगर (घाट) में किशोरी से अश्लील हरकत के बाद उपजा आक्रोश आरोपित की गिरफ्तारी के बाद भी थम नहीं रहा, वहीं, दुकानों में हुई तोड़-फोड़ से स्वामी दर्शन भारती के आहवान पर प्रदेश भर में माहौल गर्माया हुआ है। स्थानीय निवासियों ने जुलूस निकालकर हंगामा भी किया, गोपेश्वर में प्रदर्शनकारियों ने कुछ दुकानें खुली मिलने पर उनका सामान बाहर फेंक दिया। नंदानगर में प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने पुराने बस अड्डे गये टिन शेड को भी तोड़ डाला गया। यहां बाहर से आए कुछ व्यापारियों की दुकानों में मकान मालिकों ने ताले डाल दिए हैं। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए दो डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एसपी सर्वेश पंवार भी रातभर क्षेत्र में डेरा डाले रहे।
इस बीच न्यायालय ने आरोपित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जिला कारागार भेज दिया है। रविवार को नंदानगर में जुलूस के दौरान सात दुकानों व एक भवन में तोड़फोड़ करने के मामले में 300 से अधिक लोगों पर नंदानगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि वीडियो और फोटो की मदद से आरोपितों की पहचान की जा रही है। नंदानगर के पुराने बाजार में 22 अगस्त को एक किशोरी से सैलून चलाने वाले बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के थानाक्षेत्र नांगड़, ग्राम सोफतपुर निवासी आरिफ ने अश्लील हरकत कर दी थी। प्रदर्शन के समर्थन में देहरादून से हिंदूवादी नेता दर्शन भारती भी नंदानगर पहुंचे। उन्होंने कहा कि नंदानगर की घटना शर्मसार करने वाली है। विरोध प्रदर्शन के बीच नंदानगर में आठ दुकानों पर मकान मालिकों ने ताला जड़ दिया है। ये दुकानें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किराये पर ले रखी हैं।
हिंदूवादी नेता दर्शन भारती के नेतृत्व में नंदानगर में प्रदर्शन के दौरान भीड़ उग्र हो गई और पुराने बस अड्डे के पास धार्मिक क्रिया के लिये बनाए गये टिन शेड को पूरी तरह तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन जनाक्रोश के आगे उनकी एक नहीं चली। आरोप है कि इस भूमि पर मुस्लिम समुदाय की ओर से अवैध रूप से आराधना स्थल बनाने का प्रयास किया जा रहा था।