0
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
ऋषिकेश। योगनगरी ऋषिकेश में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब के कारोबार व तीन दिन पूर्व इंदिरानगर कॉलोनी में हुई घटना पर एसएसपी अजय सिंह ने सख्त रुख दिखाया। मामले में एसएसपी ने शराब के अवैध कारोबार पर लगाम कसने में नाकामयाब रहने पर एसओजी देहात को भंग करने के साथ ही 48 पुलिसकर्मीयो के ट्रांसफर कर दिए। मंगलवार को ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे दून एसएसपी अजय सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के अपराध की समीक्षा की। इस दौरान बीते रविवार को इंदिरानगर कॉलोनी में हुई घटना में दर्ज हुए मुकदमों पर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरी निष्पक्षता के साथ गहन जांच के बाद कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।