जिलाधिकारी ने की ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा

jantakikhabar
0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

बद्रीनाथ में ट्रांजिट हास्टल का कार्य पूर्ण होने पर जेई के वेतन आहरण पर लगाई रोक।

चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास अभिकरण के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगों को पक्के आवास प्रदान करती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत मिशन मोड में काम करते हुए अवशेष निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करें। हिमाच्छादित क्षेत्रों में इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

मनरेगा के अन्तर्गत लंबित देनदारियों का भुगतान करते हुए प्रतिमाह निर्धारित मानव दिवस सृजन का लक्ष्य हासिल करें। आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों, क्लस्टर लेवल फेडरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यो का विश्लेषण किया जाए और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समूहों के माध्यम से सीआईएफ व सीसीएल फंड के साथ उपयोगी योजनाओं पर काम किया जाए। जिससे समूहों की आजीविका में वृद्धि हो। जल संरक्षण के लिए बहुउद्देशीय एप्रोच के साथ विस्तृत प्लान बनाकर मिशन मूड में काम किया जाए। बीएडीपी के अन्तर्गत अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करें।

बीएडीपी के अन्तर्गत बद्रीनाथ में चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य विभागीय स्टाफ हेतु ट्रांजिट हास्टल का कार्य समय पर पूर्ण न करने पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
 
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-32 स्वीकृत 1804 आवास में से 658 आवास पूर्ण हो गए है जबकि 1146 आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है। मनरेगा में माह अगस्त तक मानव दिवस सृजन हेतु निर्धारित लक्ष्य 475191 दिवस के सापेक्ष 98.26 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। बीएडीपी के अन्तर्गत 26 कार्यो में से 23 कार्य पूर्ण हुए है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित सभी ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी एवं रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Avatar

About Post Author

jantakikhabar

9897129437 गोपेश्वर चमोली ranjeetnnegi@gmail.com
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नियमित जांच और कठोर कार्रवाई से ही खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोका जा सकता है: मुख्य सचिव डॉ. संधु

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए ठोस योजना तैयार कर मिलावटखोरों पर कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश […]

Subscribe US Now

Share