गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एसबीआई आर सेटी की ओर से संचालित 13 दिवसीय हेयर कटिंग प्रशिक्षण शनिवार को प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया है।
मुख्य विकास अधिकारी चमोली डा. ललित नारायण मिश्र की पहल पर पहली बार उत्तराखंड के चमोली जिले में हेयर कटिंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण 24 जुलाई से शुरू हुआ था जो शनिवार को संपन्न हो गया है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में शहर से लेकर गांव तक हेयर कटिंग एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी आवश्यकता हर किसी को है। बालों को सजाने संवारने के लिए उसकी समय-समय पर कटिंग की जानी आवश्यक है इसलिए इस कला में भी दक्ष होने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में स्वरोजगार रोजगार पाने का एक अच्छा माध्यम है। इसलिए इस व्यवसाय से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आगे भी संचालित होंगे तथा अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये। इस प्रशिक्षण में नौ विकास खंडों के 24 प्रशिक्षार्थी मौजूद थे। प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र सिंह ठाकूर ने युवाओं को कटिंग, शेविंग, मसाज, थ्रेडिंग, फेसियल, हेयर कलर आदि के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को जिला उद्योग केंद्र से व्यवसाय चलाने के लिए ऋण दिये जाने की व्यवस्था भी की गई है। इस मौके पर आर सेटी के निदेशक मनोहर असवाल, प्रशिक्षण समन्वयक देवेंद्र राणा, डीपीएम डीडीयू जीकेवाई सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।