Read Time:1 Minute, 53 Second
गोपेश्वर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा 01 से 15 सितंबर तक सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाएगा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जनपद न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली शिक्षा विभाग,पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय कुंड कॉलोनी गोपेश्वर से गोपीनाथ मंदिर तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने तथा सड़को पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों के संबंध में जागरूक किया गया।इस रैली को सफल बनाने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुलदीप गैरोला तथा खंड शिक्षा अधिकारी दशौली श्री पंकज कुमार उप्रेती तथा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर, पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर, राम चंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड पब्लिक स्कूल एवं छात्र छात्राओं का सहयोग रहा