तैयारियों को लेकर आठ फरवरी को गंगनानी में होगी बैठक
उत्तरकाशी(चिरंजीव सेमवाल) जिला पंचायत उत्तरकाशी ने गंगानी (बसंत कुंड की जातर) मेला 2024 की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत उत्तरकाशी ने आगामी 08,फरवरी को गंगनानी में बैठक आहूत की है।
बड़कोट तहसील के अंतर्गत त्रिवेणी संगम गंगानी में आने वाली फाल्गुन मास की संक्रांति से होने वाले ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के इस ऐतिहासिक बसंत मेले (गंगानी कुंड की जातर) का आयोजन किया जाएगा।
गंगानी में आयोजित होने वाले बसंत मेले को कुंड की जातर के नाम से जाना जाता है जो पौराणिक काल से हर साल फाल्गुन माह की संक्रांति से शुरू होता है। बड़कोट के गंगनानी में आयोजित होने वाले बसंत मेला 2024 को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की अध्यक्षता में 08 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे गंगानी में बैठक बुलाई गई है। बैठक में जनपद के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों, सभी पार्टियों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम जनता व पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है।