0
0
Read Time:1 Minute, 9 Second
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: नौ दिनों के बाद दिन सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू टीम को दो खाश सफलता मिली है । सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के लिए जहां सेकेंडरी लाइफ लाइन 6 इंच का पाइप आर -पार करने में सफलता मिली वहीं नौ दिनों- के बाद पहला वीडियो सामने आया है
जिसमें देखा गया की सभी मजदूर सुरक्षित और स्वस्थ है। सोमवार को 6 इंच का पाइप आरपार होने के बाद रेस्क्यू टीम ने सुरंग के अंदर एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पाइप के माध्यम से डाला । इसी कैमरे से सुरंग के अंदर आस पास हो रहे भूसंखलन की वीडियो, फोटो भी लिया जायेगा। वीडियो में फंसे मजदूर वॉकी टॉकी से बात करते भी दिखे।