उत्तरकाशी।उत्तरकाशी मुख्यालय के युवा तेज तर्रार पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार को पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।भाजपा नेता नवीन पैन्यूली ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण और सेवानिवृत्त एक अनिवार्य कड़ी है।लेकिन सभी अधिकारियों को सम्मानित नहीं किया जाता जो अधिकारी अपने कार्य करते हुए लोगों के बीच लोकप्रिय होते हैं वहीं सम्मान भी पाते है।कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन हो चाहिए माघ मेला का सफल संचालन, चार धाम यात्रा में सीओ अनुज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही कारण हैं ये उत्तरकाशी लोगों एवं आम लोगों के बीच लोकप्रिय अधिकारी के रूप में कार्यकाल पूरा किया है। बता दें कि अनुज कुमार बीते दो वषों से जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में पुलिस उपाधीक्षक थे अब स्थानांतरण होकर पौड़ी गढ़वाल नई तैनाती हुई है । इस मौके पर थाना निरीक्षक दिनेश कुमार, अजय सिंह, काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी अजय पुरी,विनोद चौहान, नवीन पैन्यूली आदि मौजूद रहे हैं।