माघ मेला के पौराणिक स्वरूप की भूमिका पर पत्रकारों ने रखें विचार
चिरंजीव सेमवाल। माघ मेला का पौराणिक स्वरूप को बरकरार रखने एवं’ ग्रामीण विकास पर जोर देते हुए मेले के विभिन्न आयामों पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ।मंगलवार को जिला सभागार में जिला पंचायत की ओर से आयोजित पत्रकार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, डीएम अभिषेक रूहेला, उपजिलाधिकारी/अपर मेला अधिकारी वृजेश तिवारी ने पत्रकारों की ओर से माघ मेले को लेकर आए सुझावों पर जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि लोक संस्कृति तालाब की भांति नहीं है, वह नदी की भांति है जो अनवरत बहती रहती है। मौजूदा बाजारीकरण के दौर में इसके पौराणिक स्वरूप को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जिला पंचायत, प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिलजुल कर कार्य करना है।
जिला पंचायत की ओर से आयोजित पत्रकार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मेले को बेहतर बनाने के लिए वे सभी के सुझावों का स्वागत करते हैं। तथा उन्हें पूरी तरह से अमल में लाने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले माघ मेले में मेला प्रांगण में देव डोलियों एवं पांडव नृत्य एवं धार्मिक आयोजनों के लिए अलग से स्थान की व्यवस्था की जाएगी। वही उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए इस बार निशुल्क दुकानों को दिया गया ।
इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया बताया कि माघ मेला धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत का संगम है इस के लिए उन्हें संस्कृत विभाग से एक प्लान तैयार कर माघ मेला की पौराणिक स्वरूप को बरकरार रखाने का आश्वासन दिया। रूहेला ने कहा कि विशिष्ट अवसरों व आयोजनों पर अतिथियों को बुक्के के स्थान पर स्थानीय मोटा अनाज या दाल के गिफ़्ट पैक भेंट करने का सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादों के विक्रय को प्राथिमकता देने से मेले को स्थानीय लोगों की आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। वहीं श्री रूहेला ने कहा कि पत्रकारों को विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए त्रैमासिक अंतराल पर पत्रकार सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों के सुझाव एवं अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट, पूर्व अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल, शंकर दत्त घिल्डियाल, डा. राम चन्द्र उनियाल, कुंवर साहब सिंह कलूडा, राजेन्द्र भट्ट,जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, महासचिव दिगवीर बिष्ट, सूर्य प्रकाश,, उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल, बलवीर परमार, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश, प्रकाश रागड, राजेश रतूड़ी,गिरीश गैरोला, दिनेश रावत, गंभीर पाल परमार, सुरेश रमोला, सूर्य प्रकाश, रवि ,कीर्ति निधि, तिलक चंद रमोला, विपिन नेगी, राजीव नौटियाल, मुकेश, चौहान, नितिन, सचिन नौटियाल, भगत राणा, आशीष मिश्रा, सूर्य नौटियाल, विनित, मदन पैन्यूली,प्रभारी सूचना अधिकारी कीर्ति पंवार सहित जिले भर के पत्रकार मौजूद रहे हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा,प्रदीप कैन्तूरा, मनोज मिनान, चंदन सिंह,आदि ने जिला पंचायत द्वारा मेले में स्थानीय कलाकारों की प्राथमिकता देने पर पत्रकारों ने जिला पंचायत की पुरी टीम की सराहना की है । मंच का संचालन सुरेंद्र नौटियाल ने किया।