चमोली। चमोली में कड़ाके की ठंड के बीच स्थानीय निवासियों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को अब भी बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग द्वारा २१ दिसम्बर ‘से मौसम बदलने के पूर्वानुमान के बावजूद रविवार को दिनभर आसमान में बादलों की लुका छिपी चलती रही.
लेकिन शाम होते- होते मौसम फिर साफ हो गया। बर्फबारी नहोनेका सबसेज्यादा असर विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में देखने को मिल रहा है जहां क्रिसमस और न्य ईयर का जश्न मनाने पहंचे सैलानियों के हाथ फिलहाल मायसी लग रही है। बारिश न होने के कारण निचले इलाकों में सखी ठंड का प्रकोप बढ गया है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
इस सुखे मौसम ने बागवानी और खेती-किसानी को भी संकट में डाल दिया है, जिससे काश्तकारों को भारी नुकसान की चिंता सता रही है। कड़ाके की टंड सें बचने के लिए बाजारों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, अगले 24 से 48 घंटों में मौसम बदलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे उम्मीद है कि पहाड़ जल्द ही बर्फ की सफेद चादर से ढक जाएंगे।


