गोपेश्वर/पोखरी/कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों और पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
जिल के पोखरी में नगर पंचायत की ओर से ब्लाक सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की तहत 59 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने की। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने 59 पूर्व सैनिकों जिसमें कैप्टन रमेश बत्र्वाल, कैप्टन नन्दन सिंह, मंगल सिंह, दिनेश सिंह, गोविन्द सिंह सहित तमाम पूर्व सैनिकों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा यह मेरा सौभाग्य है जो आज पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का मौका मिला है। इन पूर्व सैनिकों ने देश की सुरक्षा में जो संघर्ष किया है हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान महिलाओं ने देश भक्ति गीतों पर नाटक प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, कैप्टन रमेश बत्र्वाल,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, डॉ. अभय श्रीवास्तव, डॉ. प्रेम सिंह, मन्दोदरी पंत, कैप्टन नन्दन सिंह आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर दशोली विकास खंड के बमियाला ग्राम प्रधान जगजीवन सिंह, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भगत कनियाल, पूर्व प्रधान भरत सिह, सरपंच गीता देवी की ओर से आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सैनानी बचन सिंह रावत और गंगा सिंह बिष्ट को याद कर परिवारजनों का माल्यार्पण कर शाॅल औढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की याद में पौधरोपण भी किया गया।
इधर, महाविद्यालय कर्णप्रयाग में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शहीद शिव प्रसाद पुरोहित के पिता डॉ. राजेंद्र प्रसाद पुरोहित और पूर्व सैनिक दिनेश चंद्र सेमवाल को सम्मानित किया गया। इस मोक्े पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश-भक्ति गीत, नृत्य, नाटक प्रस्तुत किए गये। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ कहा कि इन्हीं वीर सपूतों के कारण हम आज स्वतंत्र जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा, हिना नौटियाल, डॉ. चंद्रमोहन जनस्वाण आदि मौजूद थे।