Read Time:2 Minute, 39 Second
पुलिस ने रिसॉर्ट के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
उत्तरकाशी।संगम चट्टी के एक रिजॉर्ट मालिक के घर में काम काम करने वाली एक नाबालिग युवती
की संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक मिली है। जिसकी सूचना रिजॉर्ट मालिक ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही मनेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी। युवती की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहोल है घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा पुलिस ने क्षेत्र में तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस की संख्या बढ़ा दी। बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो संदिग्ध कर्मचारी मालिक के साथ मारपीट भी की पुलिस ने बीच बचाओ करते हुए दोनों को हिरासत में लिया है।ग्रामीणों में मामले को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीण परिजन ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया सीओ अनुज कुमार के मौके पर पहुँचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल
भेजा गया है। बता दें कि अस्सी गंगा क्षेत्र के संगम चट्टी के एक रिसॉर्ट में कफ्लॉ गांव की नाबालिग युवती अमृता (अंजली) कार्य करतीं थीं। लेकिन शुक्रवार सुबह लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली। युवती का शव देखकर स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाया। क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम कार्यालय पहुंचकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की है। इधर पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की स्पेशल पैनल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और पुलिस पूरी घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।