दुनिया भर के रेस्क्यू से बड़ा और तेज रहा सिलक्यारा सुरंग ऑपरेशन

jantakikhabar
1 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर टिकी थी रेस्क्यू ऑपरेशन पर

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। उत्तराखंड सुंरग में फंसे श्रमिकों को निकालने का दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू व विकट था। भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार ने तेजी से सिलक्यारा ऑपरेशन को रिकॉर्ड समय में पूरा किया है। बता दें कि चिली में 2010 में खदान ढहने से दबे 33 मजदूरों को 69 दिन वही थाईलैंड में जून 2018 में सुरंग में फंसे 13 लोगों को तीन देशों ने ऑपरेशन चलाकर 18 दिन लगाए थे। दुनिया के इन बड़े भूमिगत ऑपरेशन की तुलना में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के सिलक्यारा सुरंग ऑपरेशन बड़ा और चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद सफलतापूर्वक कम समय में पूरा किया गया है।

सिलक्यारा सुरंग हादसा के बाद न केवल भारत बल्कि दुनिया की नजर रेस्क्यू ऑपरेशन पर थी। खासकर दुनियाभर में सुरंग और भूमिगत से जुड़े बड़े ऑपरेशन में अब तक दक्षिण अमेरिका के चिली देश में अगस्त 2010 में खदान ढहने से फंसे 33 मजदूरों का रेस्क्यू 5 अगस्त से 13 अक्टूबर तक पूरे 69 दिन चला है। हालांकि ऑपरेशन में श्रमिकों को बचा लिया था। जबकि इस ऑपरेशन में कई देशों ने आधुनिक मशीनों से काम किया है। इसी तरह 2018 में थाईलैंड की खुली सुरंग में फंसे 12 फुटबाल खेलने वाले बच्चे और उनके कोच का रेस्क्यू ऑपरेशन है। यह ऑपरेशन 23 जून 2018 से 8 जुलाई 2018 तक यानी 18 दिन चला। वहां खुली सुरंग में करीब 10 किमी तक घूमने गए बच्चे और कोच भारी बारिश का पानी भरने से फंस गए थे। इस रेस्क्यू में शक्तिशाली देश अमेरिका, ब्रिटिश, थाइलैंड की नौसेना, पुलिस समेत अन्य एजेंसियों ने रेस्क्यू चलाया था। लेकिन 18 दिन की मशक्कत के बाद सफलता मिली थी। ऑपरेशन के दौरान के टीम के एक सदस्य की मौत भी हुई थी। लेकिन सिलक्यारा रेस्क्यू दुनिया के इन बड़े ऑपरेशन से अलग है। यहां 41 मजदूर बंद सुरंग में फंसे। कोई रास्ता न होने पर भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार ने दिन रात एक कर 17 दिन में सुरक्षित बाहर निकाल दिए। इस रेस्क्यू पर सभी की नजरें थी। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने जिस सूझबूझ से ऑपरेशन को चलाया, उससे थाईलैंड और चिली के रेस्क्यू से पहले रिकॉर्ड सफलता मिली है। जबकि कठिन और चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद रेस्क्यू को समय पर पूरा कर सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है।

Avatar

About Post Author

jantakikhabar

9897129437 गोपेश्वर चमोली ranjeetnnegi@gmail.com
Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

25 व 26 दिसंबर को लगेगा माता अनसूया मेला

चमोली। संतानदायनी माता अनसूया का मेला (दत्तात्रेय जयंती) 25 और 26 दिसंबर को मेला लगेगा।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि इस बार सती शिरोमणी संतानदायनी माता अनसूया दत्तात्रेय जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। मुख्य पुजारी की ओर से घोषित तिथि के अनुसार 25 दिसंबर को सभी […]

You May Like

Subscribe US Now

Share