गोपेश्वर। चमोली जिला मुख्यालय के घिंघराण मोटर मार्ग स्थित बस अड्डे पर वाहनों की जगह लुहार का काम करने वालों ने अवैध रूप से टेंट लगाकर कब्जा किया हुआ है। जिससे यहां पर खड़े होने वाले वाहन इधर-उधर बेतरतीब ढंग से लग रहे है जिससे यहां पर आय दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आने-जाने वाले वाहनों के साथ ही राहगिरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद भी इस ओर से नजरें फेरे बैठा है।
चारधाम यात्रा काल चल रहा है। यात्रा वाहनों के साथ ही स्थानीय वाहनों को आवाजाही की सुविधा बनी रहे। इसके लिए प्रशासन और पुलिस दोनों सक्रिय रूप से कार्य में जुटे हुए है। लेकिन पालिका प्रशासन यातायात व्यवस्था बनाने में बाधक बनता हुआ नजर आ रहा है। घिंघराण मोटर मार्ग बने बस अड्डे पर जहां वाहनों को खड़ा होना था वहां पर अवैध रूप से टेंट लगा कर रह रहे बाहरी क्षेत्र के परिवार को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी को कई बार सूचना भी दी गई है लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई ठोस पहल करने की जरूरत ही महसूस नहीं की है। अधिशासी अधिकारी के इस रवैये से लोगों में खासा रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस संबंध में आश्वयक कार्रवाई करने की मांग की है।