Read Time:3 Minute, 25 Second
चमोली पुलिस की सतर्कता से दो आरोपियों की गिरफ्तारी, करोड़ों के सरकारी धन के गबन का मामला उजागर
चमोली।जनपद चमोली के विकास खण्ड पोखरी, बहुद्देश्यीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड मसौली,(हापला ) में वर्ष 2017 से वर्ष 2023 के बीच हुई भारी वित्तीय अनियमितता और गबन का खुलासा हुआ है।राजन कुमार, सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड पोखरी द्वारा थाना पोखरी में एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें सेवानिवृत्त सचिव मोहनलाल एवं आंकिक अमित सिंह नेगी पर ₹76,48,559 के गबन और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है।
एसपी चमोली के नेतृत्व में हुई गहन विवेचना में सामने आए तथ्य
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार द्वारा इस मामले की गंभीर प्रकृति को देखते हुए विवेचना की नियमित निगरानी की गई एवं स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी खाताधारकों से निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ बयान लिए जाएं, एवं दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर ग्रामीण बचत केंद्र मसौली के कुल 962 खातों में से 162 खातों में फर्जी निकासी, जाली दस्तावेज एवं हस्ताक्षर के माध्यम से धनराशि निकालने के प्रमाण मिले।
वित्तीय रिकॉर्ड के मिलान में पाया गया कि लेखा सहायक अमित सिंह नेगी द्वारा ₹1,15,20,000 की निकासी की गई, जबकि कोई भी राशि बैंक में जमा नहीं की गई। वहीं, पूर्व सचिव मोहनलाल द्वारा ₹12,50,000 की राशि निकाली गई, जो उनकी अधिकृत सीमा से बाहर थी
जमा और देनदारी का भारी अंतर
जांच में यह भी सामने आया कि समिति पर 800 धनात्मक खातों के अंतर्गत ₹26,07,061, 83 FD खातों में ₹40,96,500 और 20 RD खातों में ₹1,45,943* की वैध राशि बकाया है, जिसे समिति द्वारा खाताधारकों को लौटाया जाना है। वहीं दूसरी ओर, ₹62,87,306 की राशि अवैध निकासी के रूप में दर्ज हुई है।
आज बुधवार को दोनो अभियुक्त 1- अमित सिंह नेगी पुत्र भगत सिंह नेगी ग्राम नौली थाना पोखरी उम्र 30 वर्ष ( आंकिक), 2- मोहनलाल पुत्र स्व0 मदनलाल निवासी ग्राम नौटी थाना कर्णप्रयाग उम्र 63 वर्ष ( पूर्व सचिव)को गोपेश्वर से अन्तर्गत धारा 406, 408, 409, 420, 467, 468, 471, 120B भा.दं.सं. गिरफ्तार किया गया। सहकारी समिति के अन्य अधिकारियों, सदस्यों और लेखाकारों की भूमिका की भी विवेचना की जा रही है।