Read Time:1 Minute, 30 Second                
            चमोली।चमोली जिले के नीती माणा घाटी के भोटिया जनजाति समुदाय के लोगों ने गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज कर भोटिया जनजाति के शीतकालीन प्रवास के पडाव तथा राजकीय भूमि पर बने उनके भवन और भूमि का मालिकाना हक दिये जाने की घोषणा को धरातल पर उतारे जाने की मांग की है
 उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोक सभा चुनाव भी है यदि इससे पूर्व उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो घाटी में निवास करने वाले जनजाति समुदाय के लोगों को चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा। लिहाजा सरकार से उनकी मांग है कि समय रहते हुए भूमि पर मालिकाना हक दिये जाने की मांग पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर पुष्कर सिंह राणा, धीरेंद्र गडोरिया, पीताम्बरी देवी, कीरत सिंह भंडारी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, लीला देवी, सावित्री देवी, राय सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
		
	            
             
                                

 
	