0
0
Read Time:57 Second
देहरादून। राज्य में वन पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए वन पंचायत संशोधन नियमावली को मंत्रिमंडल की धामी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। बैठक सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नियमावली संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसके तहत राज्य में ईको टूरिज्म को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग और वन विभाग की एक संयुक्त कमेटी बनेगी जो वन पंचायतों और राजस्व से संबंधित विवादों का निपटारा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसको लेकर शासनादेश भी अलग से जारी किया जाएगा।