Read Time:2 Minute, 1 Second
चमोली के विकाशखण्ड पोखरी के हापला साधन सहकारी समिति में 70 लाख का घोटाला होने की बात सामने आ रही है।जिसमे समिति के सेवानिवृत्त सचिव मोहन लाल व अन्य एक कर्मचारी की अहम भूमिका बताई जा रही है। 31 जनवरी को रिटायर्ड हुए थे।सचिव मोहन लाल उसके बाद गड़बड़ी की पुष्टि सामने आई थी।
बड़ी मात्रा में ग्राहकों के पैसो का फर्जी दस्तावेज से पैसे निकले गए थे।जिसकी जानकारी मिलने पर ग्राहकों ने कई बार शिकायत की लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई। और बड़ी मात्रा में ग्राहकों ने बैंक से लोन लिया था ग्राहकों ने जिसकी कई किश्त जमा की गई थी। जो की सचिव ने बैंक के रजिस्टर में कही अंकित नही है।अब इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत व गुडम प्रधान सज्जन नेगी ने बीडीसी की बैठक में उठाया।
और मुख्य विकाश अधिकारी ललित नारायण मिश्र को पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।पूर्व में 2012 में भी समिति के सचिव पर लगे थे गंभीर आरोप लेकिन जांच ठंडे बस्ते में गयी थी।कॉपरेटिव बैंक चमोली के अधिकारी सुरेंद्र कुमार टम्टा ने कहा 70 लाख का गबन जांच टीम ने पाया है।पूर्व के दोनों अधिकारियो को एक सप्ताह के अंदर पैसे जमा करने को कहा यदि ऐसे नही करते है तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।