2
0
Read Time:1 Minute, 10 Second
चमोली।मंगलवार को हल्दापानी गोपेश्वर के समीप स्कूली बस में घटित हुई घटना का पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा तत्काल संज्ञान लिया। यातायात निरीक्षक व सभी थाना प्रभारियों को ऐसे स्कूली वाहनों की चैकिंग कर निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित बस व विद्यालय प्रबंधन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। बुधवार को यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक द्वारा पीस पब्लिक स्कूल में जाकर कल वाहन में सवार स्कूली बच्चों का कुशलक्षेम जाना व स्कूली बच्चों के परिवहन कार्य में लगे वाहनों में व्यवस्थाओं को देखा और विद्यालय प्रबंधन को चेतावनी दी कि मानकों पर खरा नहीं उतरने पर कार्यवाही की जाएगी ।