Read Time:2 Minute, 2 Second
चमोली। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन सन 2025,26 छात्रवत्ति परीक्षा में राइका निजमुला के तीन छात्र छात्रों का चयन होने से निजमुला घाटी में खुशी की लहर है।बता दे कि चमोली के छात्र छात्रा जूनियर स्तर पर चमोली जिले के राइका निजमुला के छात्र शौर्य चंद्र पुत्र दिनेश कुमार ग्राम निजमुला ने प्रथम स्थान के साथ 87 अंक प्राप्त किए है तथा इसी स्कूल के कक्षा 6 की कुमारी मीनाक्षी पुत्री महेंद्र सिंह ग्राम ब्यारा व कुमारी संतृप्ता पुत्री दिलबर लाल ग्राम ब्यारा ने भी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवत्ति परीक्षा पास की है।
अध्यापक -अभिभावक संघ के अध्यक्ष बृज लाल ने बताया कि स्कूल के तीन छात्र छात्रों का मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवत्ति परीक्षा पास करना घाटी के लिए गौरव का विषय है।प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र भंडारी ने बताया कि परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को कक्ष छह में 600 रुपये प्रति महीने छात्रवत्ति मिलेगी। जबकि कक्षा सात के छात्रों को सात सौ,आठ के छात्रों को आठ सौ, कक्षा नौ एवं दस के छात्रों को नौ सौ रुपये छात्रवत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति परीक्षा में मेधावी छात्रों का चयन प्राप्ताकों की वरीयता के आधार पर किया गया है।


