1
0
Read Time:56 Second
तमिलनाडु में मदुरै (Madurai Train Fire) स्टेशन पर यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के कोच में आग लग गई है। कोच में लगी आग काफी भीषण बताई जा रही है जिसे बुझाने में अग्निशमन कर्मी जुटे हुए हैं। दक्षिणी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यहां यार्ड में एक यात्री कोच में खड़ी ट्रेन में आग लगी है जिसकी वजह से 8 लोगों की मौत, 20 ज़ख्मी हो गए है।
दक्षिणी रेलवे ने ट्रेन में आग लगने का खुलासा किया है। रेलवे के मुताबिक, आग यात्री द्वारा छुपाकर गैस सिलेंडर ले जाने के चलते हुई है।
कोच में लगी आग काफी भीषण थी, जिसे बड़ी मुश्किल से अग्निशमन कर्मियों ने बुझाया।