पीपलकोटी। विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना पीपलकोटी में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सुरक्षा विभाग द्वारा सोमवार को कर्मचारियों के लिए सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को आकस्मिक परिस्थितियों, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक बनाना था।
कार्यक्रम के दौरान, कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) का व्यावहारिक प्रशिक्षण टीएचडीसी की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. नंदिता शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही, जिला अग्निशमन विभाग, गोपेश्वर के अधिकारियों ने अग्नि सुरक्षा एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अजय वर्मा मुख्य महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने परियोजना स्थल पर कार्यरत सभी कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने और सतर्क रहने की अपील की।प्रशिक्षण कार्यक्रम में के.पी. सिंह, बी.एस. पुंडीर, पंकज भट्ट, एस.पी. भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन पी.एन. ममगाई द्वारा किया गया।