गोपेश्वर।चारधाम यात्रा ने मानसून सीजन के बाद चारधाम यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है। हर दिन हजारों तीर्थयात्री चारधाम के साथ बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं।
लेकिन वर्षाकाल में भारी बारिश व भूस्खलन से नेशनल हाईवे दर्जनों जगहों पर जख्मी व बदहाल बनी हुई है। जिसको सुधारने के लिए शासन – प्रशासन व एनएच द्वारा आपदा के दो माह बाद भी कोई खास प्रयास नहीं किए गए हैं। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग कही जगहों पर जानलेवा बनी हुई है। जोशीमठ के हेलंग,गुलाब कोटी, पागलनाला, नगर पंचायत पीपलकोटी के गडोरा,और पीपलकोटी से दो किमी दूर चाडा पर नेशनल हाईवे की स्थिति अत्यधिक दयनीय व खस्ताहाल बनी हुई है। जिसके चलते हर दिन दो किमी का जाम लग रहा है। जाम लगने से स्थानीय होटल व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। वहीं पीपलकोटी से जोशीमठ 33 किमी का सफर में ढ़ाई से तीन घंटे लग रहे हैं।
आपदा के बाद सरकार और प्रशासन ने चारधाम यात्रा को हरी झंडी तो दे दी लेकिन चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग का सुधारीकरण करना उचित नहीं समझा। जिसके चलते तीर्थयात्रियों को भी गड्ढों के साथ लंबा जाम का भी सामना कर परेशानियां उठानी पड़ रही है।हालांकि मुख्यमंत्री धामी द्वारा बार बार सड़क गड्ढा मुक्त करने की बात कही जा रही है।