चमोली।चमोली जिले में गुरुवार तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 1060 नामांकन हो चुके हैं। जिसके तहत जिला पंचायत सदस्य, सदस्य क्षेत्र पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायत के पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन 839 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जनपद में राज्य चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे। जबकि 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच, 10 व 11 जुलाई को नाम वापसी की तिथि तय की गई है।
चमोली जिले में जिले में जिला पंचायत की 26, सदस्य क्षेत्र पंचायत की 244, प्रधान ग्राम पंचायत की 615 और सदस्य ग्राम पंचायत 4385 पदों के लिए चुनाव होने हैं। जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को 839 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है। यहां दूसरे दिन (3 जुलाई) को सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 121, प्रधान ग्राम पंचायत के लिए 491, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 203 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर लिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित तिथियों के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। जिसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।