0
0
Read Time:1 Minute, 8 Second
देहरादून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने हाल ही में गैरसैंण सत्र के दौरान बड़े भते और अन्य सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख रहे हैं। जिसमें यह मांग करेंगे कि विधायकों, पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते और अन्य सुविधा बढ़ाए जाने को कर्मचारी-अधिकारियों की भांति एक नियामक आयोग बनाया जाए। सोशल मीडिया में एक वीडियो संदेश में गोदियाल ने कहा कि राज्य में कई विभागों में राज्य के युवा छह से आठ हजार की नौकरी कर रहे हैं और वेतन बढ़ाने की सालों से मांग कर रहे हैं। राज्य में हर कोने में आपदा की भारी मार है। आपदा राहत राशि नहीं दी जा रही है।