गोपेश्वर।महिला सशक्तिकरण के तहत 04 मार्च, सोमवार को राष्ट्रीय महिला शक्ति वंदन मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुलिस, पीजी कॉलेज, युवा कल्याण, होमगार्ड, खेल आदि विभागों की महिला कार्मिक प्रतिभाग करेंगी। यह जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि 04 मार्च को सुबह 10 बजे दो किलोमीटर की मैराथन दौड स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर से जीरो बैंड तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुए समापन स्टेडियम तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला शक्ति मैराथन दौड में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दौड पूरी करने वाली पांच खिलाडियों का लॉटरी के माध्यम से चयन कर उनको भी पुरस्कृत किया जाएगा। मैराथन दौड़ में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली खिलाडियों को ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। महिला कार्मिकों को मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए 04 मार्च को प्रातः 9 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में अपना नाम दर्ज कराना होगा।