6
1
Read Time:1 Minute, 13 Second
चमोली। थाना जोशीमठ को सूचना के अनुसार एक टाटा सोमू यूके 07-टीबी-0248 टाटा सूमो भर्की उर्गम मोटर मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मय एसडीआरएफ के मौके पर पंहुचा।दुर्घटनास्थल भर्की मोटर मार्ग पर पंहुचने पर ज्ञात हुआ कि वाहन यूके0-07-टीबी-0248 टाटासूमो सडक से लगभग 60 मीटर नीचे खाई में गिर गए वाहन में चालक सहित 03 लोग सवार थे,चालक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी,अन्य 02 घायलों को उपचार हेतु हायर सेन्टर रैफर किया गया है ।
मृतक/घायल का विवरण-
1-रितेश चौहान पुत्र दिगम्बर सिंह चौहान निवासी चांई जोशीमठ जनपद चमोली (मृतक )
1-जयदीप सिंह बिष्ट निवासी देवर खडोरा जनपद चमोली (घायल)
2-बिक्रम सिंह निवासी कुंजो मैकोट,जनपद चमोली (घायल)