0
0
Read Time:1 Minute, 11 Second
जोशीमठ । नगर के भू-धंसाव प्रभावितों ने ढोल दमाऊं के साथ जलूस निकाला और तहसील पहुंचकर सरकार की ओर से विस्थापन के लिए दिए गए विकल्प पत्रों को प्रशासन को लौटा दिए। प्रभावितों ने वैज्ञानिकों की रिपोर्ट पर भी असंतुष्टि जताई। कहा कि जोशीमठ से उनका व्यावसायिक, सामाजिक, धार्मिक जुड़ाव है
इसलिए वह जोशीमठ को छोड़कर दूसरी जगह नहीं जाएंगे। उन्होंने नगर में हो रही निर्माण कार्य पर रोक लगाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।इस अवसर पर समीर डिमरी, भुवन चंद्र उनियाल, ऋषि प्रसाद सती, सुभाष डिमरी, प्रकाश नेगी, भगवती प्रसाद नंबूरी, हरेंद्र राणा, रमेश डिमरी, प्रदीप भट्ट और वैभव सकलानी सहित बड़ी संख्या में प्रभावित शामिल रहे।