Read Time:2 Minute, 20 Second
गोपेश्वर।भाजपा की बद्रीनाथ विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति व भाजपा कोर कमेठी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर में विधानसभा संयोजक गजेंद्र रावत की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक में बद्रीनाथ विधानसभा प्रभारी विनोद नेगी ने बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पूर्ण जिम्मेदारी के साथ चुनाव में जुट जाएं। प्रत्येक कार्यकर्ता आज से ही बूथों पर जाकर मतदाताओं से मिलकर पार्टी के पक्ष में वोट देने का आह्वान करे।
जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्त्ता पार्टी कार्यक्रमो के माध्यम से हर एक बूथ तक जाएं और पार्टी का हर एक कार्यकर्ता को केंद्र व सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओ का लाभ घर घर पहुंचे।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, धूम सिंह नेगी, भगवती नंबूरी, किशोर पंवार, श्रीमती रोहणी रावत, वत्सला सती चंद्रकला तिवारी, तारेंद्र थपलियाल, नन्दन बिष्ट,कृष्ण मणि थपलियाल,संदीप रावत, माधव सेमवाल, ऋषि प्रसाद सती, पुष्पा पासवान, रमेश बंडवाल,भास्कर डिमरी,राजेंद्र हटवाल, हर्ष वर्धन मैठाणी, भगत बिष्ट, राकेश भण्डारी, संदीप नौटियाल, नीतीश चौहानु, ललित मिश्रा, वीरेंद्र फरस्वान, बल्लभ थपलियाल, महेंद्र राणा, वीरेन्द्र राणा,सत्येंद्र असवाल, बिनोद कनवासी,लक्ष्मण फरकिया,नितिन व्यास,वीरेन्द्रपाल भण्डारी,बिक्रम बर्तवाल,राजेंद्र ममगाई, जितेंद्र सती, जगदीश सती आदि उपस्थित रहे।