चमोली।गोपेश्वर में बुधवार को नवोदित युवा सैन्यकवि राहुल रावत के प्रथम काव्य संग्रह ‘प्रहरी’ का विमोचन किया गया।कलम क्रांति मंच की ओर से नगरपालिका सभागार गोपेश्वर में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह को शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा […]
युवा सैन्यकवि राहुल रावत के प्रथम काव्य संग्रह प्रहरी का हुआ विमोचन
