देहरादून। लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आयोजित कार्यशाला में मोदी को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ भाजपा की प्रदेश मीडिया कार्यशाला संपन्न हुई।इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।जीएमएस रोड़ स्थित एक होटल में छह सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा कि समय के बदलाव के साथ भाजपा ने भी सांगठनिक कार्यकालापों में बड़ा बदलाव किया है जिसका नतीजा है दुनिया की सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन बनना। उन्होंने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि भाजपा का स्वर्णिम काल अभी नहीं आया है ,जिसको लाने के लिए हम सभी को सहभागी बनना है। क्योंकि राजनैतिक विशेषज्ञों ने पहले 2014 में हमें हासिल 282 सीटों को स्वर्णिम काल बताया, फिर 2019 की 303 सीटों को स्वर्णिम बताया। लेकिन पार्टी का स्वर्णिम काल अभी आना है ,जिसके लिए बिना थके, बिना रुके आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हम सबको जुटना है । उन्होंने आह्वान किया कि जीत तो हमारी तय है, लेकिन हमारी कोशिश होनी चाहिए ये जीत राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी जीत होनी चाहिए । हम सबको मिलकर इस लोकसभा चुनाव में देश में और प्रदेश की सभी पांचों सीटों पर हैट्रिक लगाकर मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है । उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि मोदी जैसा नेतृत्व और भाजपा जैसा दुनिया का सबसे बड़ा संगठन हमे मिला है । उन्होंने कहा कि डिजिटल दौर में मीडिया की महत्ता और चुनौतियां बढ़ गई हैं। हमारे प्रशिक्षित और सक्रिय मीडिया विभाग, सोशल मीडिया और आईटी के सहयोगी संयुक्त रूप से बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। इस दौरान बलूनी ने प्रतिभागी पदाधिकारियों से सुझाव लिए और उनके मीडिया मैनेजमेंट से जुड़े सवालों पर मार्गदर्शन दिया ।
बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आज देश में विकास की गारंटी के पर्याय बन गए हैं। जनता का उन पर अगाध विश्वास उन्हें पुनः प्रचंड बहुमत से देश की कमान सौंपेगा। आमजन को विश्वास है 2024 और 2027 में प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा।साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्त सुरेश जोशी ने मीडिया और सोशल मीडिया के बेहतर समन्वय को विस्तार से जानकारी दी ।
प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर के संचालन में संपन्न हुई इस कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, दायित्वधारी और प्रदेश मीडिया टीम सदस्य डा देवेंद्र भसीन, मधु भट्ट, उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी, मीडिया की राष्ट्रीय टीम से सतीश लखेड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, संजीव वर्मा, चंदन बिष्ट, कमलेश उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट, कर्नल कोठियाल, विपिन कैंथोला, हनी पाठक, सुनीता विद्यार्थी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंवर जपेंद्र सिंह, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट समेत जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, सभी मोर्चों के प्रदेश और जिलों के प्रभारी एवं सहप्रभारी शामिल हुए ।
क्या बोले प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी
Read Time:4 Minute, 54 Second