चमोली।उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून द्वारा दो दिवसीय द्वितीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन होगा। 9 अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर आयेगे।और उनके साथ में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत साथ रहेंगे। इस महोत्सव आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय सीमावर्ती जनपदों के छात्रों में विज्ञान को बढ़ावा देने का एक अलग प्रयास है। पिछले वर्ष प्रथम सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का राज्य स्तरीय आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में चंपावत जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में किया गया था।अब चमोली में दो दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन हो रहा है। जनपद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत से 240 चयनित प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें 164 छात्राएं एवं 76 छात्र शामिल है । इनके साथ लगभग 50 मार्गदर्शन शिक्षक एवं 6 जिला समन्वयक भी प्रतिभागी कर रहे हैं।इस अवसर पर महोत्स्व सह-समन्वयक जितेन्द्र कुमार, विकास नौटियाल, प्रधानाचार्य केबी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल, नरेन्द्र सिंह रावत, डीएस कडेरी,विजय पंत, डीएस चैहान, जानकी परमार, अर्चित पाण्डेय आदि मौजूद थे।
राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून द्वारा दो दिवसीय द्वितीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव का होगा आयोजन
Read Time:1 Minute, 59 Second