गोपेश्वर। शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर जनपद चमोली पुलिस द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर एवं जनपद के थाना, चौकियों में नागरिकों की सुरक्षा व राष्ट्र सेवा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के शहीद वीर जवानों को शत्-शत् नमन व श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव व अन्य अधिकारी,कर्मचारियों द्वारा शहीद स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र समर्पित कर उनको याद किया। इस अवसर पर पुलिस स्मृति दिवस’ उन सभी पुलिसजनों को स्मरण करने का अवसर है पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने कहा जिन्होंने देश में सुरक्षा, शांति व सौहार्द की स्थापना हेतु मातृभूमि के लिए सर्वस्व बलिदान किया है और अपनी जान की बाजी लगाकर वीरगति को प्राप्त हो गये।
पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य की वेदी पर अपने आपको न्योछावर करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को नमन एवं कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए सभी पुलिस अधि0,कर्मगण को ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया