0
0
Read Time:1 Minute, 17 Second
गोपेश्वर। पंच केदारों में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 अक्तूबर को ब्रह्म मुहूर्त में विधि-विधान से बंद किए जाएंगे। शीतकाल में छह माह रुद्रनाथ भगवान की पूजा-अर्चना गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में होंगी।मंदिर के पुजारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि 18 अक्तूबर को कपाट बंद होने के बाद रुद्रनाथ भगवान की चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास के लिए तोलीखर्क पहुंचेगी। 19 को डोली पुंग बुग्याल, चंद्राकोटी से होते हुए ज्वाला देवी मंदिर सगर पहुंचेगी। यहां रुद्रनाथ भगवान को राजभोग लगाया जाएगा। रात्रि प्रवास के लिए डोली नंदा देवी मंदिर गंगोलगांव पहुंचेगी। 20 को डोली गणेश मंदिर, बस स्टैंड से होते हुए गोपीनाथ मंदिर मे विराजमान होगी।