चमोली।नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव से भगवती राजराजेश्वरी इंद्रामती 18 वर्षों के उपरांत भगवान बद्रीनारायण के दर्शन हेतु आज गर्भगृह से बाहर आ गई है।
4 सितंबर को अपने गृहक्षेत्र से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु बमोथ पहुंचेगी
5 सितंबर को रात्रि प्रवास पर कालेश्वर
6 सितंबर को रात्रि विश्राम चमोली बाजार।
7 सितंबर को गरुड़गंगा।
8 सितम्बर को जोशीमठ।
9 सितंबर को पांडुकेश्वर।
10 सितंबर को भगवान बद्रीनारायण में दर्शन पूजन एवं रात्रि प्रवास कर
11 सितम्बर को रात्रि विश्राम पांडुकेश्वर।
12 सितम्बर को जोशीमठ।
13 सितंबर को गरुड़ गंगा।
14 सितंबर चमोली ।
15 सितम्बर को घुड़साल
16 सितम्बर को त्रिशूला।
17 सितम्बर को पोखरी।
18 सितम्बर को उडामांडा।
19 सितम्बर को सिनावू
20 सितम्बर को अपने गृहक्षेत्र कुमेड़ा में पहुंचेगी।
22 सितम्बर को अपने मूल स्थान में पहुंचने पर वहाँ स्थित मन्दिर में हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारे के
साथ देवरा यात्रा संपन्न होगी।