Read Time:3 Minute, 38 Second
हरीश रावत, यसपाल आर्य, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, म मनीष खण्डूडी, सुरेंद्र नेगी, राजेंद्र भण्डारी, रौतेला व टम्टा परबल दावेदार
चमोली। हमेशा की तरह चुनावी प्रबंधन और प्रत्याशी घोषित करने के मामले में इस बार भी भाजपा ने बढ़त बनाई हैं, एक और जहां अभी कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगियों के साथ सीटो के बंटवारे को लेकर ही मंथन कर रही हैं, वहीं भाजपा ने 195 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी हैं, देश भर के साथ उत्तराखंड का भी यही हाल है। यहां की पांच में से तीन लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भाजपा कर चुकी है, कांग्रेस में अभी भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों का दौर चल रहा है।दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक छह मार्च को दिल्ली में होगी। सूत्रों की माने तो कांग्रेस भी पांच में से तीन प्रत्याशियों को रिपीट कर सकती है। माना जा रहा है कि हरिद्वार से हरीश रावत पर ही दावं खेला जा सकता है वहीं टिहरी से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह को मैदान में उतारा जा सकता हैं, हालाकि प्रीतम सिंह टिहरी से चुनाव लड़ने को कई बार मना कर चुके हैं। टिहरी से नव प्रभात, जोत सिंह गुंसोला व नवीन जोशी भी दावेदार हैं। पौड़ी सीट पर पार्टी असमंजस में है, यहां पूर्व प्रत्याशी रहे मनीष खण्डूडी के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व मंत्री राजेंद्र भण्डारी, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला भी दावेदार हैं। वहीं, हरिद्वार से हरीश रावत के अलावा हरक सिंह रावत और वीरेंद्र सिंह रावत ने भी दावेदारी ठोकी है। यशपाल आर्य, तिलक राज बेहड़ नैनीताल से और प्रदीप टम्टा अल्मोड़ा से दावेदारी जता रहें हैं, कांग्रेस की और से पांच सीटों के लिये 38 नेताओं ने दावेदारी की है। भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला शुरू होने के बाद अब छह मार्च को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पांचों सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल तय करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भगत चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शामिल होंगे। सभी मिलकर पांचों लोकसभा सीटों हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा व नैनीताल के लिए तीन-तीन प्रत्याशियों का पैनल तय करेंगे।