हल्द्वानी। शनिवार देर शाम नैनीताल रोड स्थित कोतवाली के पास ओवरटेक करने के चक्कर में एक ऑडी कार व रुहेलखण्ड यूपी बस टकरा गयी। जिसके बाद कार चालक और बस चालक की कहसुनी हो गयी और कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि कार चालक ने बस चालक को पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान बस चालक का दांत टूट गया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नही आई है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम पांच बजे के आसपास बरेली डिपो की बस यूपी 25 डीटी 6553 शनिवार की शाम करीब 30-35 यात्रियों को लेकर बरेली के लिए हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे से रवाना हुई। कोतवाली के सामने जब पहुंची तो पीछे से आ रही एक काले रंग की महंगी कार के चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान कार का एक हिस्सा बस से लग गया और उसका साइड मिरर (शीशा) टूट गया। इस पर कार चालक ने बस को रुकवाकर हंगामा शुरू कर दिया। बस चालक बरेली निवासी गौस मियां का आरोप है कि कार सवार तीनों युवक और चालक ने मारपीट कर उनका दांत भी तोड़ा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को मेडिकल के लिए बेस अस्पताल भेजा। इधर कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। हम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करा रहे हैं, ताकि पता चल सके कि गलती किसकी थी।